दरभंगा, दिसम्बर 23 -- दरभंगा। डीएमसीएच में टीबी के संभावित मरीजों के बलगम कलेक्शन के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है। पुराने इमरजेंसी विभाग परिसर में बलगम कलेक्शन सेंटर बनाया गया है। यहां लोगों के बैठने की भी व्यवस्था की गई है। नई व्यवस्था होने से संक्रमण फैलने की आशंका भी कम हो जाएगी। कलेक्शन सेंटर में नई कुर्सियां लगाई गई हैं। वहां एक केबिन बनाया गया है जहां बारी-बारी से लोगों को बुलाकर उनका बलगम लिया जाएगा। पूर्व में ओपीडी के अंदर ही कलेक्शन किया जाता था, जिससे संक्रमण की आशंका बनी रहती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...