हापुड़, जून 16 -- गांव नयाबांस के युवक को गड़ावली के युवकों ने गाली गलौज का विरोध करने पर बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। कुल्हाड़ी से हमला होने के कारण पीडि़त को काफी जगह चोट आई हैं। जिसका मेरठ में उपचार चल रहा है, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर और आरोपियों की तलाश करनी शुरू कर दी है। नयाबांस निवासी विपिन ने बताया कि उसका भाई अजय कुमार रोजाना गढ़ में मीरा रेती के पास स्थित एक जिम में आता है। शनिवार को वह जिम कर लौट रहा था, जैसे ही मीरा रेती चौराहे पर पहुंचा तो गड़ावली निवासी रोहताश अपने साथी पंकज, जयभगवान निवासी गड़ावली के साथ खड़ा होकर अजय के परिजनों को गाली दे रहा था। जब अजय ने गाली देने से मना किया तो आरोपी रोहताश और उसके साथियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीडि़त को आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भ...