मेरठ, अक्टूबर 4 -- मवाना हस्तिनापुर रोड पर दो दिन पहले बरामद हुए युवक के शव की गुत्थी को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया। रंजिश के चलते हुई इस वारदात में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गुरुवार को मवाना में हस्तिनापुर रोड स्थित बोरियों वाला श्मशान से 100 मीटर दूरी पर विजय नामक युवक का गला कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की। मवाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी निर्दोष निवासी मोहल्ला हीरालाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने स्वीकार किया कि दो माह पहले शराब पीने के दौरान विजय से उसका विवाद हुआ था, जिसके चलते वह उससे रंजिश रखता था। बुधवार रात शराब पीने के बाद दोनों में फिर कहासुनी हुई। गुस्से में उसने बलकटी ...