रुद्रप्रयाग, अप्रैल 22 -- मुख्यालय से सटे बर्सू गांव को सड़क से जोड़ने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अनंत नौटियाल ने मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि लोग वर्षों से सड़क की मांग कर रहे हैं, किंतु सकारात्मक कार्यवाही नहीं हो पाई है। इधर, अपर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को इस मामले में तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देाशित किया। विकास भवन में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे बर्सू निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अनंत नौटियाल ने कहा कि पूर्व में भी बर्सू गांव को मोटर मार्ग से जोड़ने बावत कई बार प्रशासनिक अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी से वार्ता कर लिखित ज्ञापन दिया गया है। जबकि गढ़वाल सांसद द्वारा भी व्यवहारिक तौर पर इस मामले को यथाशीघ्र सुलझाने के लिए कह दिया गया है। उन्होंने कहा कि जनता की न्यायोचित मांग को वन विभाग संबंधी अ...