कानपुर, अप्रैल 6 -- कानपुर। बर्रा में एक प्लॉट में वृद्ध का शव मिलने हड़कंप मच गया। कमरे से वृद्ध की आवाज न आने पर प्लॉट मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रयागराज के सिराथू निवासी 70 वर्षीय करन सिंह पटेल बर्रा-2 पानी की टंकी के पास स्थित एक प्लॉट में रहकर उसकी देखरेख करते थे। भतीजे हर्ष पटेल ने बताया कि शनिवार रात चाचा की अचानक मौत हो गई। प्लॉट में मालिक ने पहुंचकर आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिर उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। करन सांस की बीमारी से ग्रसित थे। उनकी मौत पर छोटे भाई शिव सिंह का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया वृद्ध की बीमारी से मौत होने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी ...