जमशेदपुर, मई 12 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में पार्टी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को बर्मामाइंस का दौरा किया। उन्होंने मो. मुन्ना के परिजनों से मुलाकात की। मुन्ना की रविवार को टाटा स्टील के एक कंडम क्वार्टर से ईंट व छड़ निकालने के दौरान गिरते मलवा की चपेट में आकर मौत हो गई थी। इस दौरान जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेताओं ने मृतक के परिजनों को दुख की घड़ी में साथ देने का आश्वासन दिया। दुबे को लोगों ने बताया कि वर्मामाइंस में टाटा स्टील के द्वारा क्वार्टरों को खाली करा दिया गया है। दीवार गिरने के दौरान मो. मुन्ना की मृत्यु हो गई। इस विषय पर कांग्रेस पार्टी का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल वर्मामाइन्स थाना प्रभारी से मिला और उन्हें घटना की जानकारी दी। दौरे में यह भी ज्ञात हुआ कि इस घटना ...