फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 22 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। नमामि गंगे योजना में एसटीपी के लिए पाइप डालने के बाद मार्ग की मरम्मत कराये जाने की भी जरूरत नही समझी गयी है। दो दो मीटर के मेन होल चकरोड पर छोड़ दिए गए हैं। इन हालातों में लोंगों को राह चलना भी मुश्किल हो गया है। कांशीराम कालोनी से अमेठी कोहना तक एसटीपी के लिए जसपालपुर, माधौपुर गांव में डाले गये हैं जिससे सड़क खराब हो गयी है। दो दो मीटर के मेन होल चकरोड पर छोड़ दिये गये हैं। इससे यातायात भी प्रभावित है। गौशाला में भूसा आदि के लिए ट्रैक्टर आना भी मुश्किल हो रहा है। सेनापति के जितेंद्र अग्रवाल की ओर से की गयी इस शिकायत पर खंड विकास अधिकारी ने जांच करायी जिसमें पाया गया कि माधौपुर गौशाला से प्राथमिक विद्यालय धारानगरी तक 650 मीटर तक की लंबाई का मिट्टी कार्य कराया जाना है। तकनीकी सहायक और ग्राम ...