नोएडा, जुलाई 19 -- ग्रेटर नोएडा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए शनिवार को दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान बिसरख स्थित रेस्टोरेंट से बर्फी का नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह ने बिसरख स्थित बदामी रेस्टोरेंट से बर्फी का नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। लोगों को मानकों के अनुरूप शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सकें, इसके लिए छापेमारी अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...