अंबेडकर नगर, जनवरी 28 -- दोपहर बाद साफ हुए आसमान और चटख धूप से तापमान में फेरबदल हुआ। तापमान में एक डिग्री का उछाल हुआ। सोमवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो बीते दिवस से एक डिग्री अधिक था। मौसम विभाग ने मंगलवार से मौसम में बदलाव की और तापमान में उछाल की संभावना जताई है। हालांकि बुधवार को मौसम के यथावत रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन चार दिन तक बर्फीली हवा से तेज गलन का पूर्वानुमान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...