बगहा, दिसम्बर 27 -- नरकटियागंज, हिसं। करीब एक सप्ताह से ठंड की मार झेल रहे अनुमंडल वासियों की शनिवार दोपहर बाद और मुसीबत बढ़ गई। बर्फीली हवाओं का कहर ऐसा बढ़ा कि सड़कें वीरान हो गई हैं। उधर, नरकटियागंज जंक्शन पर यात्रा करने के लिए पहुंचे रेल यात्रियों का भी बुरा हाल रहा। भीषण ठंड के बीच ट्रेनों की लेट लतीफी ने रेल यात्रियों को परेशान किया। प्रतीक्षालय नहीं होने पर रेल यात्री इधर-उधर व फुट ओवरब्रिज व पुराने टिकट काउंटर में छिपकर ट्रेनों का इंतजार करते नजर आए। भीषण ठंड के कारण शनिवार को नरकटियागंज जंक्शन अन्य दिनों की तुलना में सुनसान रहा। भीषण ठंड के बीच यात्री जंक्शन पर घंटों रुककर सत्याग्रह, अवध, जननायक समेत अन्य एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का इंतजार करते नजर आए। उधर, साप्ताहिक बाजार का दिन होने के बावजूद भीड़ भाड़ के लिए प्रसिद्ध नरकटिय...