बागपत, जनवरी 8 -- बड़ौत। धूप पर बर्फीली तूफानी हवाएं भारी पड़ रही हैं। पिछले 3 दिनों से तो सर्द रात और दिन कट रहे हैं। नगर में बर्फीली हवा के तेज झोंकों ने शीतलहर को और भी तीखा कर दिया। शहर पर हल्के से मध्यम बादल छाए हुए रहे। लंबे समय तक बदली रहने की वजह से सर्दी तो हो रही थी, लेकिन बीच मे धूंप निकली जिससे हल्की राहत जरूर मिली। आसमान साफ होते ही उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने लगी। यह हवाएं असाधारण गति से चली जिसने धूप की तेजी को भी मात दे दी। इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान तापमान में गिरावट आ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...