मिर्जापुर, जुलाई 25 -- नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बाबा अमरनाथ धाम स्थित बर्फानी बाबा के दर्शन पूजन के लिए आठ सदस्यों का एक दल गुरुवार की शाम नरायनपुर से बैकुंठपुर स्थित बैकुंठेश्वर महादेव का दर्शन पूजन कर प्रस्थान किया। भक्तों के दल का नेतृत्व कर रहे संजय जायसवाल ने बताया कि दल जम्मू पहुंचकर आवश्यक की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पहलगाम पहुंच कर रात्रि विश्राम करेगा। अगले दिन सुबह से चंदनवाड़ी से पैदल यात्रा का शुभारंभ करेंगे। वापसी बालटाल मार्ग से किया जायेगा। भक्तों के दल में महिमा जायसवाल,दीपक गुप्ता, आशुतोष, अंजली जायसवाल, पूजा देवी, शिवम् केशरी, ओमकार सेठ आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...