बागेश्वर, जनवरी 28 -- बागेश्वर। जिले में मंगलवार की शाम छह बजे से बुधवार की सुबह नौ बजे तक बारिश व बर्फबारी होती रही। बर्फबारी के चलते कपकोट तहसील की पांच सड़कें बंद हैं। इस कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग जिला मुख्यालय नहीं पहुंच पाए। इसके अलावा आधे जिले में 12 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही। इस कारण लोगों की दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित रही। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पीएमजीएसवाई की रिखाड़ी वाछम, खाती, बदियाकोट-कुंवारी, बदियाकोट-बोरबलड़ा तथा लोनिवि की रिखाड़ी- वाछम मोटर मार्ग बंद हो गया। सड़क बंद होने से लोग तहसील मुख्यालय तक नहीं पहुंच पाए। कुछ लोग जरूरी काम के लिए मीलों पैदल चलकर पहुंचे। इसके अलावा 11 केवी वाछम फीडर से दफौट, बागेश्वर से कमेड़ीदेवी,विजयपुर से जाखनी, बनलेख से दुग-नाकुरी, हरसिला फीडर खराब है। करीब 60 गां...