चम्पावत, नवम्बर 8 -- चम्पावत। बाराकोट के बर्दाखान-आली सड़क में डामर शुरू हो गया है। यहां के ग्रामीण लंबे समय से सड़क में डामर करने की मांग कर रहे थे। पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली ने बताया कि विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने इस मुद्दे को शासन में रखा था। बताया कि बर्दाखान से कोलकण्या तक एक किमी में मई में डामर हुआ थी। बताया कि कोलकण्या से बिसराड़ी तक दो किमी में काम चल रहा है। प्रधान निर्मल नाथ, बीडीसी सदस्य सुनीता देवी, मुकेश सिंह और मनोज जोशी ने विधायक का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...