मधुबनी, मई 1 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। प्रखंड की पंचायतों में विकास मित्रों के स्तर से आवेदक को घर पर बर्थ सर्टिफिकेट मुहैया कराने की जिम्मेवारी दी गई है। प्रखंड स्तर से 288 बर्थ सर्टिफिकेट बना कर संबंधित पंचायतों के विकास मित्रों को उपलब्ध कराया गया है। सहायक सांख्यिकी अधिकारी संतोष कुमार ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों के अंदर ढ़ाई सौ से अधिक सर्टिफिकेट विकास मित्रों को और उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि ये अपने अपने पंचायतों में आवेदक को सर्टिफिकेट मुहैया कर सके। इससे आमजन को सहूलियत होगी। प्रखंड ऑफिस आने के बेवजह खर्चे और समय गंवाने से बचने का फायदा होगा। फिलहाल महेशवाड़ा- 11, तिरहुता- 8, पचरुखी- 7, कुलहरिया- 9, पिरही- 22, सोनमती- 14, सर्रा सोनपताही- 8, और मिश्रौलिया पंचायत से 4-4 कुल 288 सर्टिफिकेट बनाया गया है।

हिंदी ...