बस्ती, जनवरी 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। कोतवाली के बसिया निवासी महेन्द्र ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गत 24 दिसंबर की रात करीब नौ बजे बर्थ-डे पार्टी के लिए पैसा मांगने के विवाद को लेकर विपक्षियों ने उनके भतीजे संजय को अपशब्द कहा। मना करने पर लोहे के रोड व लाठी-डंडे से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नीरज, शत्रुघ्न , रूपम और सुशीला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...