गोरखपुर, जून 4 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र में एक बर्तन व्यपारी का मोबाइल छीनकर बदमाश फरार हो गए। दोनों बदमाश एक ही बाइक पर सवार थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा क्षेत्र के नाहरपुर निवासी राजेश्वर लाल गुप्ता रॉयल रिसोर्ट के मालिक व बर्तन व्यवसायी हैं। आरोप है कि बुधवार की शाम गुलरिहा में बाजार करने गए थे,बाजार से वापस घर लौटते समय गुलरिहा नहर पुलिया के पास पहुंचे थे कि किसी का काल उनके फोन पर आ गया और अपनी स्कूटी घर जाने वाली लेन पर रोककर बात करने लगे। इसी दौरान गोरखपुर से भटहट की तरफ जा रहे एक ही बाइक पर सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर व्यवसायी का मोबाइल छीन लिए और फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना डायल 112 नंबर पुलिस को दी है। गुलरिहा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...