लखनऊ, जून 13 -- बर्तन की फेरी लगाने वाले अमीर हसन (55) भीषण गर्मी में गुरुवार को आलमनगर पुल पर गश खाकर गिर पड़े। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। हार्ट व विसरा सुरक्षित रखा गया है। सआदतगंज के यासीनगंज निवासी अमीर हसन घूम-घूम कर बर्तन की फेरी लगाते थे। बेटे रफी ने बताया कि पिता साइकिल से बर्तन बेचने निकले थे। दोपहर में वह आलमनगर पुल पर पहुंचे, तभी गश खाकर गिर पड़े। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे पुलिकर्मियों ने उन्हें रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल भेजवाया। वहां उनकी मौत हो गई। परिवार वालों का कहना है कि गर्मी अधिक होने से अमीर हसन की हालत बिगड़ने से जान चली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...