बलरामपुर, अगस्त 5 -- हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के जंगल से सटे रतनवा गांव के मजरे अतरपरी में मंगलवार सुबह घर के अंदर से बर्तन निकाल रही महिला को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पप्पू यादव ने बताया कि उनकी चाची रतनवा गांव के मजरे अतरपरी में अपने भाई जगराम के घर सोमवार शाम को गई थी। मंगलवार सुबह सात बजे घर के अंदर बर्तन उठाने गई थी। बर्तन के पास घर के अंदर बैठे सांप ने उन्हें काट लिया। आनन फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य सिरसिया श्रावस्ती केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल भिनगा के लिए रेफर कर दिया। जहां ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। हल्का लेखपाल अरिमा श्रीवास्तव ने बताया कि जानकारी मिली है। परिजन पोस्मार्टम के लिए तैयार नहीं हुए। उन्होंने शव का अंतिम संस्कार...