मोतिहारी, मार्च 11 -- रक्सौल,एक संवाददाता। सीमा क्षेत्र सहित मधेश प्रदेश में बर्ड फ्लू के नियंत्रण को ले कर मधेश सरकार एक्शन मोड में दिख रही हैं। मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक में खुली सीमा के रस्ते पॉल्ट्री उत्पाद के अवैध तस्करी ,नेपाली बाजार में बिक्री वितरण पर रोक के निर्देश दिए हैं। बिहार के पटना ,जहानाबाद सहित अन्य हिस्सों में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि के बाद मधेश सरकार ने उक्त कदम उठाए हैं। मुख्य मंत्री श्री सिंह द्वारा जारी निर्देश में भारत से ओपन बॉर्डर के रास्ते अंडा,मुर्गा, चुजा ,चिकन मिट और उससे जुड़े क्रेट,कार्टून और वैक्सीन की तस्करी पर सख्ती से रोक लगाने को कहा गया है। मधेश प्रदेश पुलिस कार्यालय प्रमुख सह डीआईजी लाल मणि आचार्य ,नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के छिन्न मस्ता वाहिनी संख्या 2 मुख्यालय के...