हाथरस, मई 24 -- मुख्य विकास अधिकारी सुरेश चंद्र केसरवानी की अध्यक्षता में बर्ड फ्लू( एवियन इन्फ्लूएंजा) के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपड में बर्ड फ्लू रोग से मुर्गियों/पक्षियों में होने की कोई शिकायत/ सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई है। फिर भी जन स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए विभाग द्वारा जनपद में हाई अलर्ट कर सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बर्ड फ्लू पक्षियों में होने वाला विषाणु जनित संक्रामक रोग है, जो सामान्यतः पक्षियों को ही संक्रमित करता है। कभी-कभी असामान्य परिस्थितियों में मनुष्य भी प्रभावित हो जाते हैं। मुर्गी/पक्षियों में बर्ड फ्लू बीमारी में पक्षियों में ज्वर आता, कलंगी एवं पैरों का नीला हो जाना, पक्षियों की आंखों तथा गर्दन की निचले हिस्स...