हाथरस, मई 23 -- अलर्ट: बर्ड फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क -बर्ल्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, खान-पान को लेकर सावधानी बरतने की अपील हाथरस। प्रदेश में H5 एवियन इंफ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) संक्रमण की आशंका को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर सभी प्राणी उद्यानों, पक्षी विहारों, नेशनल पार्कों, वेटलैंड क्षेत्रों और गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित पशु-पक्षियों की सुरक्षा सबसे अधिक प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित की जाए। संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी की गाइडलाइनों के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग भी तैयारी में जुट गया। बीते दिनों गोरखपुर से कानपुर चिड़िया घर में लाए गए एक शेर की मौत हो गई थी। जिसके उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बर्ड ...