सिद्धार्थ, मई 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के स्वास्थ्य विभाग को बर्ड फ्लू से बचाव के लिए अलर्ट मोड मोड में रखा गया है। कारण कि बर्ड फ्लू की बीमारी केवल पक्षियों में ही नहीं फैलती है, बल्कि पक्षियों से मनुष्यों में भी स्थानान्तरित हो जाती है। इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को संक्रमित पक्षियों के खाने से परहेज करने की सलाह दी जाती है। बीमारी होने पर मरीज को तेज बुखार, गले में खरास, खांसी हो जाती है। नाक लगातार बहने लगती है। संक्रमित को थकान महसूस होने के साथ-साथ मांसपेशियों में दर्द भी तेजी से होता है। पाचन संबंधी समस्याएं भी पैदा हो जाती हैं। बर्ड फ्लू के लक्षण कभी-कभी हल्के होते हैं, लेकिन कई लोगों में श्वांस लेने में परेशानी होने लगती है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामानुज कनौजिया ने बताया कि गांव से लेकर शहर तक के ...