चम्पावत, अगस्त 19 -- डीएम मनीष कुमार ने बर्ड फ्लू की रोकथाम को लेकर अधिकारियों को संवेदनशीलता बरतने को कहा है। बर्ड फ्लू की रोकथाम के उपायों को लेकर हुई बैठक में उन्होंने ये निर्देश दिए। चम्पावत कलक्ट्रेट में बर्ड फ्लू की रोकथाम को लेकर डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल ने बताया कि अब तक जनपद में बर्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। बताया कि एहतियातन जिले की सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। टनकपुर सीमा से मुर्गियों और अंडों के व्यापार को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। इसके अलावा जिले के बाहर से मुर्गियों और अंडों के आयात पर अगले एक सप्ताह तक पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा। डीएम ने बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए सभी विभागों से समंवय बनाने को कहा। उन्होंने किसानों, पोल्ट्री संचालकों और व्यापारि...