बागपत, अगस्त 13 -- प्रदेश में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों के बीच अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के आदेश पर अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया। सीवीओ डा. अरविंद त्रिपाठी ने बर्ड फ्लू को लेकर विदेशी पक्षियों तथा पोल्ट्री फार्मों की सर्विलांस के लिए पांच टीम गठित कर सतर्क रहने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने और बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बरतने की हिदायत दी। हालांकि बागपत में बर्ड फ्लू के अभी कहीं भी लक्षण नहीं दिखाए दिए, मगर सतर्कता बरतना जरूरी है। सीवीओ ने यमुना, हिंडन तथा झीलों, अन्य जल स्रोत्रों पर आने वाले विदेशी पक्षियों तथा बागपत में पोल्ट्री फार्मों पर पांच लाख पक्षियों तथा अन्य पक्षियों पर पैनी निगाह रखने के लिए प...