पिथौरागढ़, अगस्त 20 -- पिथौरागढ़। बर्ड फ्लू वायरस को लेकर सीएमओ ने सतर्कता बरतने की अपील की है। सीएमओ डॉ.जेएस नबियाल ने बताया कि बर्ड फ्लू एक संक्रामक बीमारी है, जो मुख्यतः पक्षियों में पाई जाती है। लेकिन संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने से यह मनुष्यों को भी प्रभावित कर सकती है जिससे बुखार, खांसी, गले में खराश, सांस लेने में कठिनाई, सिर दर्द व मांसपेशियों में दर्द सहित अन्य दिक्कतें हो सकती हैं। उन्होंने बीमार,मृत पक्षियों को न छूने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...