रामपुर, अगस्त 13 -- जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद प्रशासन ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर नगर में मुर्गों की दुकानों व बिरयानी के होटलो को बन्द कराया है। वहीं संचालकों को हिदायत दी है कि यदि उन्होंने जबरन दुकानें खोली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। देर रात एसडीएम राजकुमार भास्कर के नेतृत्व में साथ लेखपाल वीरू गौतम व दढ़ियाल पुलिस ने जगह-जगह बर्ड फूलों को लेकर अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने टांडा बाजपुर मार्ग स्थित बिरयानी के होटलो, काशीपुर रोड स्थित मुर्गों की दुकानों को बन्द करा दिया है। प्रशासन का कहना है कि यह दुकान दोबारा जबरन खुली दिखाई दी तो जुर्माना भी लग सकता है। देर रात तक टीम नगर में घूमती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...