भदोही, मई 17 -- भदोही, संवाददाता। बर्ड फ्लू से प्रदेश के कई शहरों में पशु-पक्षियों की मौत होने के चलते जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। पशुओं में फैल रहे इस संक्रामक रोग की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग कई अहम कदम उठा रहा है। जिससे इस बीमारी को जिले में आने से रोका जा सके। जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एके सचान ने बताया कि जनपद में अभी कोई भी मामला सामने नहीं आया है। इसके पूर्व के वर्षों में भी इस तरह की शिकायतें सामने नहीं आई थी। हालांकि सूबे के कानपुर और गोरखपुर में बर्ड फ्लू से कई पशु मर चुके हैं, जिसे देखते हुए शासन ने जिले में सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। जिले के सभी छोटे-बड़े पोल्ट्री फार्मों की निगरानी के लिए कुल रैपिड रिस्पांस टीमें लगाई गई हैं। पशु चिकित्सकों और कर्मचारियों के माध्यम से संबंधित पोल्ट्री फार्मो...