मुरादाबाद, मई 20 -- बर्ड फ्लू के मद्देनजर में जिले में अलर्ट जारी है। इसके तहत पोल्ट्री फार्मों की सघन निगरानी की जा रही है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कंसल ने कहा कि बर्ड फ्लू के मद्देनजर में जिले में हाई अलर्ट है। सभी फार्मों में दिन में दो बाद एहतियान दवा के छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं। विभाग की ओर से इस मामले में किसी तरह की सूचना के लिए कंट्रोल रूम क्रियाशील कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...