रामपुर, मई 16 -- बर्ड फ्लू के लिए जिले में हाईअलर्ट जारी किया गया है। इसके लिए जिला और तहसील स्तर पर रेपिड रेस्पांस टीम का गठन कर दिया है। साथ ही जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। गोवंश आश्रय स्थलों की साफ सफाई व सैनिटाइजेंशन के निर्देश दिए गए है। वहीं, अब तक जिले से 20 सैंपल जांच के लिए आइवीआरआइ बरेली भेजे जा चुके हैं। राहत की बात ये है कि इनमें से कोई सैंपल पॉजिटिव नहीं निकला है। एवियन एंफ्लएंजा (बर्ड फ्लू) की रोक के लिए जिले में रेपिड रेस्पांस टीम संचालित की गई है। जिले के पशु चिकित्सालय में जिला मुख्यालय का कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसके प्रभारी बिलासपुर के डिप्टी सीवीओ डा. अरविंद कुमार को नामित किया गया है। शासन स्तर से आए आदेश के बाद जिले के सभी गोवंश आश्रय स्थल में साफ सफाई की जा रही हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. वेदप...