बरेली, जनवरी 30 -- राजस्थान और महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू के मामले सामने के बाद बरेली में एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है। अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गईं हैं। पक्षी की मौत की सूचना तुरंत वन विभाग को देनी होगी। वन विभाग के अधिकारी पशुपालन विभाग के डॉक्टरों के जरिए पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई करेंगे। मुर्गी फार्म संचालकों को भी अलर्ट किया गया है। गुरुवार को विकास भवन सभागार में सीडीओ जग प्रवेश ने टॉस्क फोर्स के साथ मीटिंग की। एवियन इन्फ्लूएंजा बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। कंटेनमेंट में काम करने वाली रैपिड रिस्पांस टीमों के गठन की प्रक्रिया तुरंत पूरी करने के निर्देश दिए। सीवीओ ओपी वर्मा ने बताया कि बरेली में बाहर के पक्षी भी आते हैं। जिसकी वजह से बर्ड फ्लू को लेकर ज्यादा स...