बेगुसराय, मार्च 11 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। राज्य मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक ने मंगलवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना, बिहार को पत्र जारी कर बिहार राज्य में बर्ड पलू के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर मध्याह्न भोजन योजना के मेनू में शुक्रवार को दिये जाने वाले अंडा नहीं परोसने का आदेश जारी किया है। विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना (वर्ग 1 से 8) में अध्ययनरत बच्चों को शुक्रवार के निर्धारित मेनू के अतिरिक्त एक उबला अण्डा एवं शाकाहारी बच्चों को मौसमी फल सेब या केला दिया जा रहा है। वर्तमान में केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने बिहार समेत सभी राज्यों को बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर अलर्ट किया गया है। इस संबंध में सावधानी बरतने के लिए आम जनों को अंडा,मुर्गा, मांस इत्यादि के से...