भदोही, मई 26 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। बर्ड फ्लू को लेकर पशु पालन विभाग अलर्ट है। शीघ्र ही 30 सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। गठित टीम द्वारा पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण किया जा रहा है। छहों ब्लाक में चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। पक्षियों का सैंपल लेकर जांच को लैब भेजा जाएगा। निगरानी को लेकर कंट्रोल रूम भी शीघ्र ही बनेगा। पोल्ट्री फार्म संचालकों को सतर्कता बरतने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पशु पालन विभाग द्वारा पोल्ट्री फार्मों की जांच की जा रही है। तीस सैंपल को इकठ्ठा किया गया है जो शीघ्र ही जांच को लैब भेजा जाएगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एके सचान ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन अलर्ट है। पोल्ट्री फार्म और जू के निरीक्षण के लिए कमेटी बनाई गई है। संदेह के आधार पर पक्षियों के सैंपल लिए जा रहे हैं। सैंपल को जांच के ल...