रामपुर, अगस्त 19 -- बर्ड फ्लू से निपटने के लिए पशुपालन विभाग की ओर से सैंपलिंग का काम तेज गति से पूरा किया जा रहा है। सोमवार को टीम के द्वारा बिलासपुर और स्वार के पोल्ट्री फार्मों से मुर्गियों के 46 सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं। इससे पहले 40 से अधिक सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। अधिकारियों का दावा है कि पशु-पक्षियों में बर्ड फ्लू पर नियंत्रण कर लिया गया है। जिले में बिलासपुर और स्वार तहसील क्षेत्र में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए। यहां के पोल्ट्री फार्म में अब तक 80 हजार से अधिक मुर्गियों की बर्ड फ्लू से मौत हो चुकी है। पशुपालन विभाग की टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर संबंधित पोल्ट्री फार्म से मृत व जीवित दोनों प्रकार की मुर्गियों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इन सैंपलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि ...