लखनऊ, दिसम्बर 9 -- -कफ सिरप के मास्टर माइंड एसटीएफ के बर्खास्त सिपाही का करीबी होने की जानकारी पर निलंबित किया गया -जेल गेट बुक में रोज हर अधिकारी और जेलकर्मी को हस्ताक्षर करने का नियम लखनऊ, कार्यालय संवाददाता प्रतिबंधित कफ सिरप मामले का आरोपी एसटीएफ के बर्खास्त सिपाही आलोक प्रताप सिंह के करीबी निलंबित जेलकर्मी महेन्द्र सिंह पर जेल अधिकारी मेहरबान थे। बीते चार वर्ष से बिना ड्यूटी वो वेतन ले रहा था। तेलीबाग के भदरुख स्थित गन्ना फार्म में बंदियों की निगरानी की ड्यूटी के नाम पर मौज कर रहा है। यह जेलकर्मी रोजाना न बंदियों को जेल लेने आता था और शाम को बंदियों को छोड़ने आता था। फिर भी अधिकारी उसका वेतन जारी कर रहे थे। वायरल फोटो से आया पकड़ में सिरप कांड की जांच के दौरान महेंद्र प्रताप सिंह का नाम उस समय सामने आया जब उसकी एक फोटो इस मामले के मा...