फतेहपुर, जनवरी 5 -- फतेहपुर। जोनिहां स्थित महात्मा गांधी इंटर कालेज के प्रबंध समिति द्वारा सहायक लिपिक को किए बर्खास्त का मामला तूल पकड़ने लगा है। सेवानिवृत्त के कुछ ही दिन पूर्व बर्खास्त सहायक लिपिक ने सोमवार को डीआईओएस को एक प्रार्थना पत्र देकर प्रबंध समिति द्वारा इंटरमीडियट शिक्षा अधिनियम-1921 की नियमावली के विपरीत तानाशाही से की गई कार्यवाही को निरस्त करते हुए सेवानिवृत्ति के बाद के देयकों एवं एसीपी अवशेष के भुगतान की मांग की है। माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिलाध्यक्ष रविशंकर द्विवेदी के नेतृत्व में डीआईओएस को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया कि महात्मा गांधी इंटर कालेज जोनिहां में तैनात रहे सहायक लिपिक शर्मादीन 31 दिसम्बर 25 को सेवानिवृत्त होना था। लेकिन उसके पांच दिन पूर्व ही नियमावली के विपरीत सीधे सेवा से विमुक्त कर दिया गया। जबकि...