पलामू, जुलाई 1 -- मेदिनीनगर। पलामू में बर्खास्त हो चुके 251 अनुसेवकों ने चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी बहाली स्थगित नहीं किए जाने के विरोध में सोमवार को कचहरी परिसर में रैली निकाली। इस क्रम में बर्खास्त कर्मियों ने कहा कि बर्खास्त अनुसेवक और युवाओं के साथ झारखंड सरकार ने धोखा किया है। बर्खास्त अनुसेवकों ने कहा कि वित्त मंत्री ने आश्वस्त किया था कि बर्खास्त अनुसेवकों को समायोजित करते हुए सरकार पुनर्विचार याचिका दायर करेगी। परंतु अभी कोई साकारात्मक नहीं किया गया। दूसरी ओर उपायुक्त ने विज्ञापन प्रकाशित कर बहाली प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं। रैली में विकास कुमार, ददन कुमार, सुशील कुमार, विनय कुमार, गीता देवी, अरूणजय कुमार साव आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...