वाराणसी, मई 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर निजीकरण का विरोध जारी है। बिजली कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार के चौथे दिन भिखारीपुर स्थित हुनमान मंदिर पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एमडी कार्यालय के मुख्य गेट के सामने पावर कारपोरेशन के आदेश को तानाशाहीपूर्ण असंवैधानिक बताते हुए इसकी प्रतियां जलाई गईं। साथ ही ऊर्जा निगमों में औद्योगिक अशांति का वातावरण बनाकर हड़ताल थोपने के आरोप में पावर कारपोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल की बर्खास्तगी की मांग की गई। आरोप लगाया कि निजीकरण के घोटाले को अंजाम देने के लिए पावर कारपोरेशन ने निदेशक वित्त निधि नारंग का कार्यकाल दूसरी बार तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। विरोध सभा में संघर्ष समिति के पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रबंधन पूरी तरह से तानाशाही ...