गंगापार, सितम्बर 23 -- करमा, हिन्दुस्तान संवाद घूरपुर थाने की करमा चौकी क्षेत्र स्थित बरौली गांव के एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घायलावस्था में उन्हें सीएचसी जसरा ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार बरौली निवासी राम अभिलाष यादव मंगलवार सुबह किसी कार्य के लिए ग्राम प्रधान से मिलने जा रहे थे। रास्ते में बरौली के पंडितपुर मजरा निवासी बालकृष्ण द्विवेदी, स्वदेश, संजय, श्रीकांत, सरयू व व्यासमुनि ने उन पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने उन्हें लाठी डंडे व धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया। ग्रामीणों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए जसरा ले गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घूरपुर थाने में पी...