गोंडा, अक्टूबर 7 -- उमरी बेगमगंज। सोमवार को थाना क्षेत्र के ग्राम कलहंसन पुरवा मौजा बरौली में विवाद के दौरान एक युवक की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित विनय सिंह पुत्र राजबक्स सिंह निवासी कलहंसन पुरवा ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि विपक्षीगण बबलू पुत्र जुगनू पाल निवासी इस्माइलपुर, राजन पुत्र उग्रसेन, रमन पुत्र उग्रसेन, संजय पुत्र स्व. राजेंद्र, ऋषिओम पुत्र वीरेंद्र निवासी दरियाव मौजा मुकुंदपुर सहित कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए लाठी, मुक्का, थप्पड़ और ईंट-पत्थर से मारा-पीटा, तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर बलवा सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण भी कराया है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि मामले की जांच चल...