गोपालगंज, जून 29 -- बरौली। स्थानीय थाने के बतरदेह गांव में रविवार की दोपहर 11 हजार वोल्ट तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से उसी गांव के 12 वर्षीय हेमंत कुमार झुलस गए। युवक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। डॉक्टर ने इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि युवक लोहे के रॉड से जामुन तोड़ रहा था। इसी दौरान 11 हजार वोल्ट करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...