गोपालगंज, सितम्बर 1 -- अखाड़ा समितियां जुलूस व मेले के आयोजन को लेकर जुटीं नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों से निकाले जाएंगे एक दर्जन अखाड़े बरौली, एक संवाददाता। नगर मुख्यालय में आयोजित होने वाले महावीरी अखाड़ा व मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। अखाड़ा समितियां जुलूस और मेले के आयोजन को लेकर सक्रिय हैं। ज्ञात हो कि नगर में भादो माह की अनंत चतुर्दशी को जुलूस और पूर्णिमा को महावीरी अखाड़ा मेले का आयोजन दशकों से किया जाता है। इस वर्ष 6 सितंबर को जुलूस और 7 सितंबर को मेला आयोजित होगा। आयोजन को लेकर अखाड़ा समितियों और दुकानदारों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। नगर में लगने वाला यह मेला क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। प्रेम नगर आश्रम परिसर से लेकर उत्तर में बढ़ैया मोड़ तथा दक्षिण में मालिकाना ढाला तक करीब 6 से 8 किमी की दूरी में मेला लगता है, जि...