बलिया, दिसम्बर 26 -- भीमपुरा। क्षेत्र के रामकरण इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित स्व. रामसागर सिंह स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन का मैच बरौली बनाम उसकर के बीच खेला गया। जिसमें बरौली की टीम नौ विकेट से उसकर की टीम को हराकर अगले मुकाबले में जगह बना ली। शुभारंभ बसपा नेता संतोष कुमार ने फीता काटकर किया। टॉस जीतकर उसकर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवरों में नौ विकेट खोकर 77 रन का ही लक्ष्य रखा। जवाब में खेलने उतरी बरौली की टीम ने मात्र चार ओवरों में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए नौ विकेट से जीत दर्ज कर अगले मुकाबले के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। मैन आफ द मैच प्रदीप कुमार को दिया गया। मैच में अंपायर की भूमिका टनमन यादव व दिनेश चौहान ने निभाई, जबकि उद्घोषक बृजेश यादव वीरू स्कोरर शमीम रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...