मथुरा, दिसम्बर 27 -- बलदेव क्षेत्र के गांव बरौली से कचनाऊ का प्रमुख मार्ग जलभराव की चपेट में है। सड़क पर दो-ढाई फीट तक पानी भर गया है। इससे लोगों का आवागमन बुरी तरह बाधित है। भाकियू टिकैत ने समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मार्ग पर जलभराव के कारण कई दिनों से गांवों का संपर्क टूट सा गया है। ग्रामीण, किसान, स्कूली विद्यार्थी एवं मरीजों को जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ रहा है। यहां से विसावर एवं हाथरस जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। किसानों को खेतों तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है, वहीं दुपहिया एवं पैदल राहगीर बार-बार फिसलकर घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आपात स्थिति में एंबुलेंस या अन्य वाहन का पहुंचना भी लगभग असंभव हो गया है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र सिंह परिहार ने...