अलीगढ़, जनवरी 6 -- अलीगढ़। बरौला इलाके में बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर प्रशासन ने विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए ठोस पहल शुरू कर दी है। नागरिकों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए नगर निगम द्वारा क्षेत्र में सड़क एवं नाली निर्माण के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेज दी गई है। वार्ड संख्या 64 की नवीन सीमाओं में स्थित बरौला जाफराबाद मथुरिया नगर क्षेत्र में बरौला पुल के नीचे कपिल मेडिकल स्टोर से होली चौक होते हुए दानप्रकाश के मकान तक सीसी सड़क एवं आरसीसी नाली निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस बहुप्रतीक्षित विकास कार्य की अनुमानित लागत रुपया 66.46 लाख निर्धारित की गई है। बाबरी मंडी में सीसी सड़क निर्माण की प्रक्रिया तेज अलीगढ़। शहर के बाबरी मंडी क्षेत्र में अधूरी सड़क के निर्माण को प्रक्रिया को तेज कर दी गई है। ...