कानपुर, मार्च 3 -- कानपुर देहात, संवाददाता। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र क़े बरौला गांव क़े पास तेज रफ़्तार कार की चपेट में आकर रेरी गांव क़े बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत मेडिकल कालेज लाया गया। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच क़े बाद एक को मृत घोषित कर दिया।इससे वहां कोहराम मच गया। रूरा थाना क्षेत्र क़े रेरी गांव का रहने वाला इक्कीस साल का विवेक पुत्र कैलाश रविवार रात में भाई देवेश को अकबरपुर छोड़ने गया था, उसके साथ में गांव का विकास पुत्र हरपाल भी गया था। देवेश को छोड़ने क़े बाद दोनों लोग वापस गांव लौट रहे थे। अकबरपुर-रूरा मार्ग पर बरौला गांव क़े पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार विवेक व विकास घायल हो गए। जानकारी मिलने पर परिजन दोनों को मेडिकल कालेज अकबरपुर ले गए,वहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ.ओम ...