बेगुसराय, सितम्बर 11 -- बरौनी, निज संवाददाता। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्णिया, कटिहार, मानसी, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू-प्रयागराज, छिवकी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, विजयवाड़ा के रास्ते जोगबनी व ईरोड के बीच अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अमृत भारत ट्रेन का परिचालन कराने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 सितंबर को जोगबनी व ईरोड के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर परिचालन शुरू किया जाएगा।जानकारी के मुताविक 15 सितंबर यानी सोमवार को ट्रेन संख्या 06602 जोगबनी-ईरोड अमृत भारत स्पेशल जोगबनी से 15.30 बजे खुलकर 15.44 बजे फारबिसगंज, 16.09 बजे अररिया कोर्ट, 16.45 बजे पूर्णिया, 17.40 बजे कटिहार, 18.40 बजे नौगछिया, 19.30 बजे मानसी, 19.43 बजे खगड़िया, 20.25 बजे बेगुसराय, 21.30 बजे बरौनी, ...