बेगुसराय, नवम्बर 15 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। बरौनी जंक्शन से जुड़े मुख्य मार्ग स्थित वाटिका चौक पर वाहनों की आवाजाही यातायात कानून के अंतर्गत नहीं होने से राहगीरों समेत वाहन चालकों में काफी संशय की स्थिति बनी रहती है। सभी वाहनों का आवागमन अपनी बाई ओर से नहीं हो पाता है। वाटिका चौक गोलंबर पर वाहन चालक जैसे तैसे सड़क को पार करते हैं। इससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। स्थानीय कुछ दुकानों की भीड़ सड़क पर रहती है। कुछ वाहन चालक भी चौक पर ही जमे रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...