बेगुसराय, फरवरी 17 -- बरौनी। बरौनी जंक्शन रेलवे यार्ड में सोमवार को कटिहार से बरौनी आने के क्रम में लाइन नंबर 12 में डाउन डीइसी एनएमजी मालगाड़ी का चार पहिया बेपटरी हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेल महकमे में खलबली मच गई। आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन व इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर राज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। मामले की छानबीन की जा रही है। एसएम अजय कुमार मनीषी ने बताया कि मालगाड़ी के यार्ड में बेपटरी होने से थोड़ी परेशानी हुई है लेकिन ट्रेनों के आवागवन पर कोई खास असर नहीं पड़ा। बेपटरी हुए चक्के को उठाने की प्रक्रिया युद्धस्तर से की जा रही है। विदित हो कि गत वर्ष भी इसी लाइन नंबर-12 पर दो बार मालगाड़ी बेपटरी की घटना हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...