बेगुसराय, जनवरी 30 -- बीहट। गुरूवार को बरौनी के पांच संकुलों पर टीएलएम मेला के साथ ही संकुल स्तरीय टीएलएम मेला संपन्न हो गया। संकुल स्तर पर प्रथम रहने वाले प्रतिभागी प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला में भाग लेंगे। प्रखंड स्तर पर प्रथम रहने वाले जिला तथा जिला में प्रथम रहने वाले राज्य स्तर पर प्रतिभागी भाग लेंगे। बरौनी के कुल 19 संकुल केन्द्रों पर संकुल समन्वयक तथा संचालक, प्रखंड साधना सेवी, वीआरपी की मौजूदगी में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। वैदेही वल्लभ शरण बालिका उच्च विद्यालय बीहट संकुल केन्द्र में मध्य विद्यालय मसनदपुर की आयुषि,महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बीहट संकुल में मध्य विद्यालय बीहट की सोनम कुमारी, शंकर उच्च विद्यालय महना संकुल में मध्य विद्यालय महना की निशा निकेतन, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बथौली संकुल में मध्य विद्यालय बथौली वंदना...